आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ प्रोजेक्ट सक्षम भाग दो


लखनऊ। उचित जानकारी के अभाव में आज भी कई बेटियां अक्सर किसी न किसी अपराध का शिकार हो रही है। इनमे कई ऐसे मामले है जो घरों में दब कर रह जाते है इसका मुख्य कारण शिक्षा,स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति  जागरूकता का आभाव है। राजधानी लखनऊ में इसके प्रति जागरूकता को लेकर आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट सक्षम की शुरुआत की है जिसके पहले भाग में रिवर फ्रंट पर मलिन बस्ती की बेटियों को ट्रेनिंग दी गई थी। प्रोजेक्ट सक्षम का दूसरा भाग सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकास खण्ड बीकेटी में आयोजित किया गया।



सक्षम कार्यक्रम के दौरान काजल पांडेय एवम मनदीप कौर ने विद्यालय की बच्चियों को सामान्य सुरक्षा के टिप्स एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी,जिसमे किसी के द्वारा हाथ पकड़ कर खींचने पर क्या प्रतिक्रिया करनी है,कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास करने पर,पीछे से किसी के द्वारा पकड़ने सहित कई अन्य डिफेंड सिखाये गए। सहायक ट्रेनर के रूप में रागिनी चौहान एवम अंजली कश्यप रहीं। आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं सोशल एक्टिविस्ट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने पुलिस से निडर होकर कैसे मदद लें,यूपी कॉप एप का इस्तेमाल एवं अपने साथ हो रहे अपराध को परिवार के सदस्यों के साथ कैसे शेयर करें आदि विषयों पर बच्चियों को जानकारी दी। करियर काउंसलर एवम मोटिवेशनल स्पीकर आशुतोष ओझा ने बच्चो को करियर का सही चुनाव करने एवम बच्चो में बचपन से ही प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छा को प्रबल करने के विषय को महान हस्तियों की कहानी के माध्यम से बताया।


भाग लेने वाले बच्चो को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट एवं फल का वितरण किया गया,इसी के साथ संस्था के संरक्षक आलोक अग्रवाल द्वारा प्रत्येक बच्चे को चॉकलेट प्रदान किया गया। संस्था के युवा संगठन सचिव अभिषेक सिन्हा के द्वारा बच्चो को स्टेशनरी प्रदान की गई।


प्रोजेक्ट सक्षम को सीरीज के माध्यम से राजधानी के सरकारी विद्यालयों, स्लम क्षेत्र एवम ग्रामीण क्षेत्रो की प्रत्येक बेटियों तक पहुचाने का लक्ष्य है | 


प्रोजेक्ट सक्षम के भाग दो कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष सोनी वर्मा एवम सचिव ज्योति मेहरोत्रा,सदस्य अर्चना सिंह,कल्ट दी कल्चरल सोसाइटी फैमिली से मनोज कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश जायसवाल,सहायक अध्यापिका इंदिरा देवी,नीलम मिश्रा,कमलेश कुमारी एवं रंजना सिंह यादव ने सहयोग किया | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव