सूचना निदेशक शिशिर, रामायण तिवारी , प्रमोद कुमार के अथक प्रयास और दिन-रात की कड़ी मेहनत रंग लायी
नई दिल्ली में सम्पन्न हुई 26 जनवरी 2020 की परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा शिशिर ने ये पुरस्कार प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित होने वाली परेड में राज्यों की तरफ से झाँकियों की प्रस्तुति होती है।इसकी तैयारी के लिए सूचना विभाग की तरफ से रामायण तिवारी और प्रमोद कुमार पिछले एक पखवारे से भी अधिक समय से दिल्ली में रहकर झांकी की तैयारी अपने कुशल निर्देशन में करा रहे थे।उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम निकला कि उत्तर प्रदेश की झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
उत्तर प्रदेश की टीम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में स्वल्पाहार पर आमंत्रित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचाई।यहां एक और बात जानना आवश्यक है कि रामायण तिवारी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से ग्रस्त हैं और उनका निरंतर उपचार चल रहा है लेकिन काम के प्रति जुनून और समर्पण की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी है।वह दिल्ली में पिछले काफी दिनों से निरंतर डटे रहे।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान दिलाने में इन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।इस अनूठी उपलब्धि पर निदेशालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारिगणों को पत्रकारों की तरफ से हार्दिक बधाई दी गई।