उत्तर प्रदेश अब हत्याओं के प्रदेश के नाम से जाना जाता है- अजय कुमार लल्लू
लखनऊ । उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि लखनऊ अपराध की राजधानी बन चुकी है। आये दिन हत्या आम बात हो गयी है। आज रात को ही युवा अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की जिस निर्ममता के साथ हत्या की गयी है उससे लगता है कि हमारी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। अभी एक सप्ताह पहले ही एक अधिवक्ता की चाकुओं से गोद कर हत्या हो चुकी थी, मृतक वकील ने हत्या से पहले पुलिस से गुहार भी लगायी थी कि उसके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है, और एक सप्ताह के अन्दर ही यह दूसरी घटना स्तब्ध करने वाली है। लखनऊ पुलिस बेगुनाह लोगों को तो तुरन्त पकड़ लेती है, लेकिन अपराधी उसकी पकड़ में नहीं आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ में घटित इस दुखद घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से तुरन्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील होता जा रहा है। अभी कल ही इलाहाबाद में एक पूरे परिवार की पाॅंच सदस्यों की निर्मम हत्या हुई वहाॅं दुःख व्यक्त करने जब मैं पहुॅंचा बहुत ही कारूणिक दृष्य था। समाज का हर आदमी भय और पीड़ा से व्यथित निराश और हताश महसूस कर रहा था। इस प्रकार की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश की सरकार बेगुनाह और संविधान समर्थकों की गिरफ्तारी करने के बजाय प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने पर ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा।