कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने छोड़ा राम जन्मभूमि रिसीवर का चार्ज


अयोध्या | कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने छोड़ा राम जन्मभूमि रिसीवर का चार्ज। अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को  चार्ज सौंपा। अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बने ट्रस्टी। राम जन्म भूमि ट्रस्ट की घोषणा होने के बाद कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने छोड़ा रिसीवर का चार्ज।कमिश्नर होते हैं राम जन्मभूमि रिसीवर।इस मौके पर डीएम अनुज झा भी मौजूद रहे।


राम मंदिर मामले के हिंदू पक्षकार रहे महंत रामदास ने कहा जिसकी प्रतीक्षा थी वह पूरी हुई ।शुभ मुहूर्त एकादशी में हुआ है राम जन्म भूमि ट्रस्ट का ऐलान। अब अयोध्या में बनेगा भव्य और दिव्य राम मंदिर। कानूनी रूप से 3 महीने के अंदर होना था राम मंदिर ट्रस्ट का गठन। जिन लोगों ने राम जन्मभूमि के लिए किया आंदोलन उनको ट्रस्ट में शामिल किया जाए। संतो के सर्वमान्य न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को मिले अहम भूमिका।गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ उनका भी त्याग रहा है राम मंदिर आंदोलन में। तीनों प्रमुख अखाड़ों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को ट्रस्ट में मिले स्थान | 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव