किसान जनजागरण अभियान कार्यक्रम में अभी तक लगभग 44 जनपदों में स्वयं पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
लखनऊ । उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत 06 फरवरी 2020 से शुरू किये गये किसान जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर किसान जन जागरण अभियान की विधिवत शुरूआत की गयी थी। जिसके तहत सभी 75 जनपदों के 824 ब्लाकों में कांग्रेस के 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर 55 लाख किसान परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। 17 फरवरी से 24 फरवरी तक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। 25 फरवरी से स्थानीय विधायकों को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिये जाने के कार्यक्रम के तहत अधिकतर जिलों में संबंधित विधायकों के घर/कार्यालय जाकर कांग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं ने उनको ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस कार्यकर्ता किसान मांग पत्र भरवा रहे हैं। किसानों में जिस प्रकार किसान जन जागरण अभियान के प्रति रूझान दिख रहा है और किसानों को यह भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के लिए संघर्ष करेगी और सरकार पर दबाव डालकर उन समस्याओं निराकरण में अपना योगदान देगी। किसान जन जागरण अभियान को गति देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद लगातार जिला व ब्लाकवार दौरा कर अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किसाऩ सभाओं, नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं जिसमें बड़ी तादाद में किसान शामिल हो रहे हैं।
किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों का कर्जा माफी और बिजली का बिल हाफ करने की मांग, गांव-गांव में गौशालाएं और किसानों को रखवाली भत्ता देने की मांग, गन्ने के बकाये मूल्य का भुगतान तथा समर्थन मूल्य 400 रूपये प्रति कुन्तल, धान की खरीद हाथों-हाथ हो और समर्थन मूल्य प्रति कुन्तल 2500 रूपये हो तथा गेहूं का समर्थन मूल्य 3200रूपये प्रति कुन्तल की सरकार से मांग की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद पी0एल0 पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, प्रदीप माथुर, राशिद अल्वी, रंजीत सिंह जूदेव, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नसीब पठान सहित सभी राष्ट्रीय सचिवगण जुबेर खान, सचिन नायक,बाजीराव खाड़े, धीरज गुर्जर सहित प्रदेश के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों में शामिल होकर अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं और किसान जनजागरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में निरन्तर दौरा कर रहे हैं।
किसान जन जागरण अभियान को लगातार गति प्रदान करने हेतु उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पूर्वी जोन वीरेन्द्र चैधरी आज हमीरपुर एवं फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। कल दिनांक 27 फरवरी को जालौन एवं झांसी तथा 28 फरवरी को बांदा एवं चित्रकूट में आयोजित किसान जन जागरण अभियान में शामिल होंगे।
इसी प्रकार पूर्व सांसद जफर अली नकवी आज श्रावस्ती एवं बहराइच जनपद में आयेाजित किसान जन जागरण अभियान में शामिल हुए।