मुख्यमंत्री ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 357 व्यक्तियों को 06 करोड़ 19 लाख 57 हजार 01 सौ रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 357 व्यक्तियों को 06 करोड़ 19 लाख 57 हजार 01 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 01 फरवरी से 07 फरवरी, 2020 के बीच कुल 06 करोड़ 19 लाख 57 हजार 01 सौ रुपये की आर्थिक सहायता 357 लाभार्थियों को प्रदान की गई। 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद आजमगढ़ की आकृति यादव, अम्बेडकरनगर के मो0 रमजान, जालौन की  सरोज तथा फतेहपुर के जय प्रकाश आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव