मुख्यमंत्री ने मां शारदालय मंदिर का किया लोकार्पण
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने केजीएमसी में मां शारदालय मंदिर का लोकार्पण किया और कहा विद्या और मेधा की अधिष्ठात्री, माँ सरस्वती और आरोग्य के देवता धन्वंतरि की प्रतिमा के स्थापना कार्यक्रम में मैं किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय परिवार को हृदय से बधाई देता हूं | प्रत्येक वर्ष यहां बसंत पंचमी पर 'मां शारदा' की पूजा होती थी और फिर प्रतिमा को गोमती में विसर्जित करना पड़ता था। इससे बचने के लिए एक स्थायी देव विग्रह की आवश्यकता थी इसलिए यहां मां शारदा का मंदिर शारदालय के रूप में आप सब को प्राप्त हुआ, इसके लिए बधाई |
आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि हम रोग के कारण को भी जानें और उसके उपचार के लिए उचित उपाय करें। मुझे विश्वास है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अपने इस अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा | बहुत से क्षेत्रों में जहां एक ओर जल का भीषण संकट है तो दूसरी ओर जलजनित बीमारियों की चपेट में एक बड़ा क्षेत्र आ रहा है। केजीएमयू ने मंदिर की स्थापना कर जल में मूर्ति के विसर्जन पर केमिकल से होने वाली समस्याओं से बचने का एक अभिनव प्रयास किया है |
'नमामि गंगे परियोजना' के चलते अब गंगा जी में लगातार अभ्यास के बावजूद भी किसी प्रकार का त्वचा रोग नहीं होता है | आज से तीन वर्ष पहले जब एनडीआरएफ की टीम गंगा जी के जल में अभ्यास करती थी तब सप्ताह भर में ही टीम के सदस्यों के शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते थे और उपचार में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते थे | 'नमामि गंगे परियोजना' के अंतर्गत हमारे प्रयासों का एक और परिणाम 'प्रयागराज कुम्भ' भी है, जिसमें 24 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई | हमने कानपुर के चमड़ा उद्योग और सीवर से गंगा जी में गिरने वाली गंदगी को विगत वर्ष के प्रारंभ में ही बंद कर दिया। साथ ही चमड़ा उद्योग में तकनीक को बेहतर करने के आदेश दिए गए। आज कानपुर में गंगा जी का जल निर्मल हो गया है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' के अबतक के प्रयासों का परिणाम है कि इंसेफेलाइटिस और इसके चलते होने वाली मौत के आंकड़ों में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है। पूर्वी उ. प्र. की यह सफलता इस मिशन के कारण ही संभव हुई |