पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने यू0पी0 112 मुख्यालय में की मीटिंग,दिए निर्देश


लखनऊ | स्थापित किये गये बैरियरों पर ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की यू0पी0 112 मुख्यालय में की गई मीटिंग व पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने बैरियर ड्यूटी पर लगे स्टॉप से किया सीधा संवाद कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश | 


पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय द्वारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में स्थापित किये गये बैरियरों पर ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की यू0पी0 112 मुख्यालय के हॉल में गोष्ठी कि गई, गोष्ठी के दौरान पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा बैरियर ड्यूटी पर लगे स्टॉप से सीधा संबोधन करते हुए निम्न निर्देश दिये गये -



-स्मार्ट पुलिसिंग व जनता की मदद का किया आह्वान


-स्मार्ट पुलिस अलर्ट पुलिस


-03 सवारी/02 सवारी/संदिग्ध बाईकर्स को रोकने/पकड़ने पर विशेष बल


-पुलिस की गाड़ियों को दिखने वाले स्थान पर खड़ा करने के लिए कहा कि जिससे जनता को भरोसा हो।


 साथ ही पी0आर0वी0 वाहन पर लगे, समस्त कर्मचारियों को नीचे उतरकर चेकिंग हेतु निर्देशित किये | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव