आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारियाँ


लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में पंचायत चुनावों से जुडे़ पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व नेताओं की बैठक आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर प्रारम्भिक स्तर पर चर्चा हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि आज पार्टी नई बुलन्दियों पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सत्ता लोककल्याण के संकल्प के साथ समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति की सेवा और उसके उत्थान के लिए कार्य करते हुए भारत को एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का माध्यम है। श्री सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के विचार जिसमें पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक खुशहाली और विकास पहुंचे उसी विचार के साथ पार्टी पंचायत चुनावों में सहभागिता करने जा रही है ताकि ग्राम स्तर पर भी लोगोें के जीवन में खुशहाली लाते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचती है। पंचायत चुनाव के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी हो सकेगा जो राष्ट्र के निर्माण व विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे पार्टी संगठन की योजनानुसार पंचायत चुनावों में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की योजना रचना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने-अपने शासन काल में सपा-बसपा जैसे दलों ने पंचायत चुनावों में बाहुबलियों और धनाड्य लोगों को सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव जितवाया जिसके कारण भ्रष्टाचार भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की योजना है कि प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत के चुनावों में ऐसे लोग जीतकर आए जिनका लक्ष्य अपने क्षेत्र व गांवों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान करना हो। श्री बंसल ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि वे पार्टी संगठन की योजना के अनुसार पंचायत चुनावों को लेकर मंडल, जिला, ब्लाक स्तर तक अभी से संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ करने में जुट जायें।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पंचायत चुनावों के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आज पंचायत चुनावों के लेकर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की व वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। उन्होंने बताया अभी इस बात पर कोई निर्णय नहीं हुआ कि पार्टी किस स्तर पर पंचायत चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में तय हुआ कि पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक ढांचा यथाशीघ्र गठित कर लिया जाए। जिसके बाद मण्डल, जिला, व ब्लाक स्तर पर अलग-अलग चरणों में बैठकें होंगी। आज की बैठक में प्रत्येक जिले से दो प्रमुख पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया।
श्री पाठक ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व आईटी सेल के प्रमुख संजय राय व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को पश्चिम, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश व कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चैधरी को ब्रज, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह व विधायक विपिन वर्मा डेविड को कानपुर, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरूण को अवध, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या व पिछड़ा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद को काशी तथा प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल व राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल को गोरखपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव