दिल्ली के बाद लखनऊ अमीनाबाद मरकज़ में डीएम और कमिश्नर का छापा

 


लखनऊ | देश लॉक डाउन है और देश का हर नागरिक इस प्रतीक्षा में हैं कि कोरोना भागे और 15 अप्रैल से लॉक डाउन खुले ताकि जिंदगी फिर रफ़्तार पकड़ सके | ऐसे में मरकजी ने निकली खबर लोगों में असंतोष पैदा करने वाली खबर है | मरकजी मस्जिद की खबर ने हिन्दुस्तान को फिर सदमे में ला दिया है | दिल्ली के बाद लखनऊ में भी मरकज़ में कई लोगों के भाग लेने की बात सामने आयी है | लखनऊ में अमीनाबाद स्थित मरकज़ में डीएम और कमिश्नर ने छापा मारा है यहाँ 6 विदेशी है ये केजिस्तान के हैं ।वैलिड वीजे पर यहां मरकजी मस्जिद में ठहरे थे।घूमने आए थे लॉक डाउन के चलते यहां रुके।डीएम, कमिश्नर और एसीपी कैसरबाग पहुचे पूछताछ करने।सभी का मेडिकल चेकप कराया जा रहा है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव