कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध - अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन )
राज्य सरकार के दिशा - निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन रायबरेली ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए कई कदम उठाये हैं . इसी क्रम में कोरोना आपदा राहत हेतु नगर पालिका परिषद बालिका इंटर कालेज में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को यहां रोका जाएगा और उनकी चिकित्सीय जांच के बाद ही आगे जाने दिया जायेगा.यह बातें अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) राम अभिलाष ने इस संवाददाता से उस समय कहीं जब वे अस्थाई रैन बसेरे के निरीक्षण हेतु आए थे.
30 मार्च को जब यह संवाददाता नगर पालिका परिषद बालिका इंटर कालेज में अस्थाई रैन बसेरे पर पहुँचा तो लगभग 90 व्यक्ति वहां मिले जो दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से वापस रायबरेली आए थे और इनमें से कुछ को प्रतापगढ़ - प्रयाग आदि जिलों में जाना था . यहां कैम्प में इनको इसलिए रोका गया हैं ताकि इनका मेडिकल चेकअप हो और यह सुनिश्चित करने के बाद कि ये कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं तब इनको आगे जाने दिया जायेगा. कोविड - 19 की यह महामारी संक्रमण के जरिये फैलती हैं और इसके लिए बाहर से वापस लौटने वालों का चिकित्सीय परीक्षण बेहद आवश्यक हैं कि कहीं ये कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...