कोविड-19 के खतरे ने मिथिला मंच लखनऊ के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रम को कराया स्थगित


लखनऊ | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सामान्य जनजीवन छिन्न - भिन्न होकर रह गया है | इसी क्रम में भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपने चपेट में लेने वाले इस महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए मिथिला मंच लखनऊ के तत्वाधान में 22 मार्च 2020  को शहर में  होने वाले “वार्षिकोत्सव कार्यक्रम” को स्थगित कर दिया गया है | संस्था के संस्थापक जीतेन्द्र झा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देषों को देखते हुए लोकहित में यह निर्णय लेना पड़ा | उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी तैयारी के बाद अब जब कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है तो इससे हम सभी मिथिला मंच लखनऊ परिवार के लोग दुखी हैं | श्री झा ने आशा व्यक्त किया कि कोविड-19 के खतरे की समाप्ति के बाद सर्वसम्मति से तय की गई अगली तारीख की जानकारी सम्मानित नागरिकों को दी जाएगी |


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव