ऊँचाहार में 448 पेटी अवैध शराब बरामद , पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी
रायबरेली | पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैंन की सक्रियता के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था के चुस्त - दुरुस्त होने की ऊम्मीद की जा सकती हैं.ऊँचाहार थाने के प्रभारी धर्मेन्द्र दूबे से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ लखनऊ की टीम की सहायता से 21 मार्च को लगभग 02 - 03 बजे के मध्य में ऊँचाहार थाने के कार्यक्षेत्र में पुलिस ने सवैया धनी रेलवे क्रासिंग पर डीसीएम नं. - एचआर - 69 ए , 3737 की घेराबंदी किया तो उसमें 448 पेटी ( 3960 लीटर ) अवैध शराब बरामद किया , जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख रूपये का आंकलन किया गया लेकिन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.प्रभारी निरीक्षक - ऊँचाहार के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 131/2020 के अंतर्गत आबकारी अधिनियम में धारा 60/72 के तहत और भारतीय दंड विधान के अंतर्गत धारा 419 / 420 / 467 / 471, के तहत प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया हैं.
... रायबरेली से नैमिष प्रताप सिंह ...