प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक


लखनऊ । उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश भर के सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों  की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत 06 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से चलाये जा रहे किसान जन जागरण अभियान की समीक्षा की गयी। जिसमें जनपदवार विकासखण्डों में गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा भराये जा किसान मांग पत्र की प्रगति पर चर्चा की गयी। इस मौके पर मौजूद जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने अपने-अपने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक में इस अभियान में जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों को किसान जन जागरण अभियान के तहत लड़ी जा रही किसानों की लड़ाई को और मजबूती से लड़ने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि जब तक एक-एक किसान को उनका हक एवं अधिकार नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी का यह अभियान जारी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 अनूप पटेल ने बताया कि बैठक में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारीगण उ0प्र0 जुबेर खान,  धीरज गुर्जर, रोहित चैधरी,सचिन नाईक, बाजीराव खाड़े, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक पूर्व विधायक, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी सहित प्रदेश के सभी जिला एवं शहर अध्यक्षगण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव