प्रदेश में अबतक 42 केस मिले- अवनीश अवस्थी

लखनऊ । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव - गृह,अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अबतक 42 केस कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। 11 लोग स्वस्थ होकर घर गये,8 लैब काम कर रहीं हैं।


प्रमुख सचिव ग्राम विकास ने विधायक निधि संशोधन सम्बन्धी आदेश  जारी किये, विधायकों के दिये गये धन का अब सदुपयोग हो सकेगा ।18570 राशन वैन काम कर रहीं हैं ।एक लाख फूड पैकेट बांटे जा रहें हैं,सात लाख लीटर दूध का वितरण किया गया है।गरीबों तक भोजन पहुँचाया जाएगा।पब्लिक एड्रेस सिस्टम सरकारी वाहनों पर लागू किया जा रहा है।


सराहनीय आदेश- 


मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि पैदल आ रहें मजदूरों का बॉर्डर के जिले के अधिकारी ध्यान रखेंगे, भोजन करायेंगे । कालाबाज़ारी पर CM सख्त, DM, कमिश्नर तुरंत कार्यवाही करें । सफाईकर्मी, बिजली कर्मी, पुलिसकर्मियों के व अन्य सहयोगी विभागों का CM ने आभार जताया है। जनता घर में रहें, सुरक्षित रहे ।


CM हेल्पलाइन नम्बर से ग्राम प्रधानों से सम्पर्क किया जा रहा है । लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हजारों गाड़ियों का चालान किया गया है। कोरोना वैरियर्स की पूरी सेना काम कर रही है, जिसमें मीडिया का भी सहयोग मिल रहा है ।


DMs-SPs को आदेश जारी किया गया है, जॉइंट पेट्रोलिंग करें । PS फाइनांस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, गेहूं की फसल और आलू की फसल का आंकलन करेंगे । मीडिया का आभार, सूचनाएँ देते रहें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव