सीएम केजरीवाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली | दिल्ली का सीएम बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे केजरीवाल ने इसे शिष्टाचार मीटिंग बताया। उन्होंने कहा कि पीएम से सकारात्मक चर्चा हुई। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास में पीएम से सहयोग मांगा और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने पीएम से ये भी कहा कि पुलिस ने रविवार को अच्छा काम किया अगर पुलिस पहले भी चुस्ती दिखाती तो हालात नहीं बिगड़ते।