विधायक ऊँचाहार ने कोविड - 19 से बचाव के लिए बनाया एक्शन प्लान
कोविड - 19 का सामना करने और अपनी विधानसभा में नागरिकों के बचाव के लिए ऊँचाहार के विधायक डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने एक विशेष हेल्प लाइन की घोषणा किया हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विकासखण्डों में नागरिकों की सहायता के लिए मों. नं. सहित अपने प्रतिनिधियों का नाम घोषित कर दिया हैं . विधायक ऊँचाहार ने अपने संदेश में कहा हैं कि संक्रमण के जरिए होने वाले इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप गरीब , दैनिक मजदूर , फकीर , घुमंतू , भिक्षा मांगकर खाने वाले लोग झेल रहे हैं इसलिए इनको सबसे पहले सहायता की जरूरत हैं.
उन्होंने एक पत्र के जरिये क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए परिवार सहित घर में रहने का आग्रह किया हैं . इसके साथ - साथ उन्होंने अपने आस - पास नजर रखने के लिए भी कहा हैं कि जिससे यदि कोई एैसा व्यक्ति दिखाई दे , जिसे सहायता की आवश्यकता हैं तो इसकी सूचना उनके प्रतिनिधियों को तत्काल दे .विधायक - ऊँचाहार एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा. मनोज कुमार पाण्डेय शुरुआती समय से ही कोविड - 19 के प्रकोप से क्षेत्रवासियों को जागरुक करने और उनके बचाव के लिए सक्रिय थे लेकिन इधर जब से कोविड - 19 का शिकंजा ज्यादा मजबूत हुआ तब से विधायक ऊँचाहार पूरी तरह से जनता को बचाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य कर रहे हैं.
विधायक ऊँचाहार डा.मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में घोषित किये गए प्रतिनिधि एवं उनका मो.नं.
1. विकासक्षेत्र डलमऊ :
# श्री देवराज यादव
मो. नं. : 9450564689
# श्री विनय कुमार मिश्रा
मो.नं. : 9451075607 और 9984883333
2. विकासक्षेत्र दीनशाह गौरा:
# श्री अशोक मिश्रा
मो.नं. : 9554002022 और 9670326864
# सुरेन्द्र यादव
मो.नं. : 9839591194 और 7985399184
3. विकासक्षेत्र : जगतपुर
# आलेहसन
मो.नं. : 9532767859
# रमेश मिश्रा
8400555839
4. विकासक्षेत्र : ऊँचाहार
# मनीष शुक्ला
मो.नं. 9453164133 और 9453022175
# बृजेश यादव
मो . नं. 8756581480
5. विकासक्षेत्र : रोहनियां
# मुन्ना यादव
मो.नं. : 8127273803
केशव यादव
मो.नं. : 8127258857 और
9455190900
... नैमिष प्रताप सिंह ...