03 माह तक सभी राशनकार्ड धारकां प्रति यूनिट पर मिलेगा 05 किग्रा0 चावल निःशुल्क-जिलाधिकारी
श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रूस्तगी ने बताया है कि शासन द्वारा कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत घोषित “प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 में समस्त राशनकार्ड धारकों (अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी) को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का वितरण निःशुल्क कराये जाने के आदेश प्राप्त है। लाभार्थियों को माह अप्रैल, 2020 का निःशुल्क चावल दिनांक 15 अप्रैल,.2020 से दिनांक 26 अप्रैल,2020 के मध्य तक ई-पॉस मशीन से आधार आथेन्टिकेशन के माध्यम से कराया जाएगा इस योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी दोनों प्रकार के कार्डधारकों को 05 किग्रा0 प्रति यूनिट का निःशुल्क चावल वितरण किया जाएगा। उचित दर दुकानों से सम्पन्न होने वाला वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की निगरानी में कराया जाएगा। इससे कोटेदार के वितरण को न केवल प्रमाणित करेंगे बल्कि निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न, राशनकार्ड व ई-पॉस मशीन पर प्रदर्शित यूनिट पर वितरण कराएंगे।
जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने देख रेख में खाद्यान्न वितरण कराये और यह भी ध्यान रखें कि समस्त उचित दर विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करवाये तथा कार्डधारकों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाएगी और दुकान पर सेनैटाइजर/साबुन/डिटॉल हैन्डवाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उचित दर दुकानों को नियमित रूप से सभी दिवसों में खोला जाएगा। उपभोक्ता के शिकायतों का निस्तारण सतर्कता समितियों जनपद स्तरीय स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कराया जाएगा।
*****श्रावस्ती से डा .एमo अहमद*****