1 मई से दोबारा राशन वितरण होगा शुरू - अपर मुख्य सचिव,गृह


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव,गृह अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन में हुई जिसमे सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे | अपर मुख्य सचिव,गृह अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए गठित टीम-11 के साथ दैनिक बैठक करते हुए प्रदेश में आपदा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को आवश्यक बताते हुए जनसुविधाओं का समुचित ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है | सीएम ने कोविड अस्पतालों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री ने हर जनपद में 15-25 हजार लोगों की क्षमता के कवारेन्टीन सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए हैं | पूरे प्रदेश में 10-15 लाख लोगों को कवारेन्टीन करने की क्षमता के निर्देश दिए हैं |


चरणबद्ध रूप से दूसरे प्रदेशों से लोगों को लाने की प्रक्रिया शुरू है | प्रयागराज में पूरे प्रदेश के कई जनपदों के छात्र फंसे हुए हैं | छात्र-छात्राओं को प्रदेश की धरोहर मानते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि प्रयागराज के लगभग 9- 10 हजार ऐसे छात्रों को उनके घर चरणबद्ध रूप से UPSRTC की बसों से सभी छात्र-छत्राओं को भेजा जाए | मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि हम छात्र-छात्राओं को कोटा से ला सकते हैं तो हम प्रदेश के अंदर फंसे छात्र-छात्राओं को उनके घर जरूर पहुंचाएंगे | लोग जल्दबाजी नहीं करें, 2 दिन में सबको भेजा जाएगा | अन्य प्रदेशों से 2220 परसों व 9992 श्रमिक कल आए हैं, इनका मेडिकल चेकप हो गया है, इसमें कहीं भी कोई शक नहीं है | लगभग 12 हजार से अधिक श्रमिक हमने हरियाणा सरकार से बात कर वापस लाने का काम किया है | इन सभी को इनके जनपदों में भेजने के लिए UPSRTC की 349 बसों को लगाया गया है | सारे श्रमिको को अपने गृह जनपद स्थित कवारेन्टीन सेंटर भेजा गया है | सभी श्रमिक कवारेन्टीन सेंटर के कवारेन्टीन के बाद होम कवारेन्टीन में भेजे जाएंगे | 1 मई से दोबारा राशन वितरण शुरू होगा, राशन कार्डों पर वितरण शुरू किया जाएगा| 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद


प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज -1955


एक्टिव मरीज की संख्या -1589


59 ज़िलों में  संक्रमण, 9 ज़िलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नही-


 335 मरीज हो चुके है डिस्चार्ज-


31 लोगो की हुई है मौत-


1784 मरीज आइसोलेशन और 11363 मरीज करेंटिन सेंटर में भर्ती-


 


 


 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव