14 दिन क्वारेन्टीन में रहे मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश - अपर मुख्य सचिव,गृह
लखनऊ | अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन में हुई जिसमे सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे |
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा बैठक हुई जिसमें नोडल अधिकारी मौजूद थे और उनको अब जनपदों में भेजा गया है,नोडल अधिकारी 20 से अधिक पॉजिटिव वाले जिलों की रोज़ाना समीक्षा करेंगे,ये नोडल अधिकारी जहां गए हैं, वो वहां पर जो लोग बाहर से आये हैं, उनकी स्क्रेनिंग, जमातियों की समीक्षा व मेडिकल सुविधाओं की समीक्षा करने जैसे प्रमुख कार्य करेंगे | 14 दिन क्वारेन्टीन में रहे मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ने तैयारी करने के निर्देश दिए हैं | 18 जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है | टेलीमेडिसिन सहित तमाम चीजों को देखने के लिए इन अधिकारियों को लगाया गया है | इमरजेंसी सर्विस हॉस्पिटल और कोविड अस्पताल का निरीक्षण करना भी इन नोडल अधिकारीयों का काम है | उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट क्षेत्र के विषय में सराहना की गई है , केंद्र सरकार ने भी इसकी सराहना की है |
हॉटस्पॉट के क्षेत्र में कोई भी नहीं जाएगा सिर्फ डिलीवरी मैन और स्वास्थ्य संबंधित लोग वहां जाएंगे और सैनिटाइजेशन के लिए लोग जाएंगे | प्रदेश सरकार द्वारा खाद्यान्न, दुग्ध का वितरण कराया जा रहा है,कम्युनिटी किचन के ज़रिए अब तक फल सब्जी ,दुग्ध के अलावा,12लाख 85 हज़ार फ़ूड पैकेट कल बांटे गए है, औद्योगिक विकास के लिए भी तेजी लाई गई है| जो 14 दिन बिता चुके है वो अपने घर जाने के लिए तैयार है और इसकी व्यवस्था की जा रही है |
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान
पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमे सभी पत्रकार निगेटिव आए है,आज तक कुल 57 जिलों से प्रदेश में कुल 1604 कोरोना पोस्टिव आये है | 206 डियाचार्ज हो चुके है,24 की मृत्यु हो चुकी है ,1374 एक्टिव केस है | पिछले कुछ दिनों से मरीज़ों के आंकड़े 2 डिजिट में आ चुके है,कल शाम से अब तक 94 केस आये है |