गौतम बुध केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा रिमोट एक्सेस सिस्टम सेवा शुरु



लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के गौतम बुध केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान लगभग 7000 ई-जर्नल जो कि मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के कंसोर्सियम के माध्यम से प्राप्त हैं व अन्य ऑनलाइन रिसोर्सेज जो कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा उपयोग किए जाते हैं उन्हें विभिन्न माध्यमों जैसे प्रकाशकों से पासवर्ड लेकर या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क द्वारा पाठकों को उनके घर तक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा था ।


















 

केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा इन्फीड रिमोट एक्सेस सिस्टम, इन्फ्लिबनेट के साथ मिलकर बनाया गया है जो कि एक स्थाई समाधान हैI इस सिस्टम को वेब पोर्टल https://idb.bbau.ac.in के माध्यम से उपयोग किया जा सकता हैI डॉ. सुनील गोरिया, पुस्तकालयाध्यक्ष ने बताया कि इस सिस्टम के माध्यम से समस्त ई-रिसोर्सेज को शिक्षक व विद्यार्थीगण अपने घर बैठे पढ़ सकते हैंI सभी शोध छात्रों व शिक्षकों को यूजर आईडी व पासवर्ड दिए जा चुके हैं। पाठको की सुविधा के लियें पुस्तकालय द्वारा इसके उपयोग हेतु एक टुटोरिअल भी बनाया है ।
















Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव