आभासी संसार में रायबरेली के लोगों ने दी जालियांवाला बाग हत्याकांड के बलिदानियों को श्रद्धाजंली


रायबरेली : कोविड - 19 की भयावह त्रासदियों के परिणामस्वरूप लाकडाउन का सामना कर रहे लोगों ने आभासी दुनियां के संचार माध्यमों के द्वारा 13 अप्रैल 1919 को फिरंगी साम्राज्य के दिनों में पंजाब राज्य के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट हुए गोलीकांड में मारे गए निर्दोष भारतवासियों को भावपूर्ण श्रद्धाजंली दे रहे हैं. आज सुबह से फेसबुक , इंस्टाग्राम , What's App , Twitter ... आदि सोशल मीडिया के माध्यमों से आम - खास सभी फिरंगियों की क्रूरता को याद करते हुए अपने  उन महान पुरखों के प्रति भावना प्रगट कर रहे हैं जिनके बलिदानों के नाते हम आज स्वतंत्र हैं.


रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने 
टिवटर पर जय हिंद के संबोधन के साथ लिखा हैं : देश की स्वतंत्रता के लिए जलियांवाला बाग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. सरेनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह , शहर के जाने - माने अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव , समाजसेवी शैलेन्द्र मिश्रा उर्फ छोटे मिश्रा , समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट बृजेश यादव , राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी , समाजसेवी रामेश्वर यादव आदि ने जालियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये .इसके अतिरिक्त रायबरेली से संचालित होने वाले विभिन्न  What's App ग्रुपों में अधिवक्ता , शिक्षक , पत्रकार , समाजसेवी , व्यापारी नेता , युवा ,  विद्यार्थी और समाज के दूसरे वर्गों से जुड़े लोग परतंत्रता के दिनों में ब्रिटिश अधीन भारत में क्रूरतापूर्ण तरीके से मारे गए बलिदानियों की स्मृति में भावुकता भरे संदेश लिख रहे थे , पोस्ट कर रहे थे.


... नैमिष प्रताप सिंह...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव