आगामी 30 जून तक किसी भी पब्लिक गैदरिंग की अनुमति न दी जाए - मुख्यमंत्री
लखनऊ । मुख्यमंत्री ने कहा कि रमज़ान का महीना शुरू हो गया है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर ही रहकर नमाज़ वगैरह अदा करने की अपील की है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कोई कार्यक्रम/आयोजन न हो। मास गैदरिंग न हो, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक किसी भी पब्लिक गैदरिंग की अनुमति न दी जाए। उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई भी निर्णय लिया।