आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप से जनता को मिलेगी सहायता - डीएम


 श्रावस्ती । जिलाधिकारी  यशु रुस्तगी ने शासन के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना महामारी हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप का विकास किया गया है, जो कि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। उन्होंने जनमानस से भी यह ऐप मोबाइल में डाॅउनलोड कर प्रयोग किये जाने की अपील की।उन्होंने बताया कि यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। यह मोबाइल ऐप एण्डरायड एवं आई0ओ0एस0 दोनों तरह के मोबाइल आॅपरेटिंग साॅफ्टवेयर के लिये उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि इस विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस ऐप के माध्यम से उपयोग द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का स्वयं मूल्यांकन भी किया जा सकता है तथा इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा है कि इस मोबाइल ऐप का प्रयोग औद्योगिक संगठनों/शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के साथ ही साथ अन्य सामाजिक संगठनों से भी इस ऐप का प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाये तथा इस संबंध में अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक भी किया जाय।


-श्रावस्ती से डा .एमoअहमद-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव