अब डाक विभाग द्वारा घर बैठे रूपया निकालने की हुई व्यवस्था
जिला मुख्यालय : जिला अधीक्षक डाकघर , रायबरेली सुनील कुमार सक्सेना ने बताया हैं कि डाक विभाग के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा पिछले छ: माह पूर्व AEPS अर्थात आधार इनबेल्ड पेमेंट सर्विस का आरम्भ किया गया था.इसके आधार पर कोई भी व्यक्ति अपने आधार लिंक कर किसी भी बैंक के खाते से 10000 रू. तक की राशि किसी भी डाकघर से निकाल सकता है.ऐसे समय में जब संपूर्ण देश में लाकडाउन चल रहा है तब सरकार द्वारा वित्त पोषित व्यक्तियों को बैंक के साथ - साथ डाकघर से भी रूपया निकालने की सुविधा है. बैंक में भीड़ की वजह से सामाजिक दूरी बनाना बहुत मुश्किल होता है.यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वह पोस्टमास्टर के द्वारा भी डाकिये के जरिये घर बैठे रूपया प्राप्त कर सकता है इसके लिए उसे केवल डाकिये को आधार नं. व अंगूठे का निशान देना होगा.
... नैमिष प्रताप सिंह साथ में शहकार अहमद ...