अवैध शराब बनाने / बेचने को रोकने के डीएम - एसपी ने अपनाया कठोर रवैया,थाना प्रभारियों को चौकसी बरतने के लिए दिया निर्देश  


रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरुप रायबरेली के डीएम - एसपी ने अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर कड़ा रुख अपना लिया हैं. डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी  श्वप्निल ममगाई ने 13 अप्रैल से 15 अप्रैल अवैध शराब बनाने / बेचने को रोकने के लिए चल रहे अभियान को लेकर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया हैं कि अपने - अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता के साथ लगातार भ्रमण रहकर यह सुनिश्चित करें कि यह गैर - कानूनी कृत्य उनके थाना क्षेत्र में नहीं  हो रहा हैं.



डीएम - एसपी ने यह भी कहा कि अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर जो क्षेत्र पहले से संवेदनशील हैं जैसे कि नदी के किनारे के क्षेत्र अथवा जहाँ से पहले इस संदर्भ में शिकायतें आई हैं , वहाँ विशेष सतर्कता बरती जाए. प्रभारी निरीक्षकों को यह भी भी निर्देश दिया गया हैं कि वे अवैध शराब विक्री - निर्माण को लेकर उनके थाना क्षेत्र में जो भी कार्यवाही हो उसकी सूचना प्रत्येक दिन सांय 06 बजे तक वाचक कार्यालय को अवगत करायेंगे. डीएम शुभ्रा ने अवैध शराब बनाने / बेचने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी के भी पेंच कसे कि यदि एैसी घटना प्रकाश में आई तो वे समान रुप से उत्तरदायी होंगे.
... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव