बस्ती जिले में मिला करोना पोजटिव का दूसरा मामला
बस्ती | बस्ती जिले में करोना पोजटिव का दूसरा मामला मिला है | बस्ती का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हुई | जिले में एक और कोरोना का मरीज मिलने से मचा हड़कंप। केजीएमयू लखनऊ से आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की रिपोर्ट। दो दिन पहले कोरोना से मृत युवक का करीबी है कोरोना पीड़ित। इलाज के दौरान हसनैन के संपर्क में था सिराज। दूसरा कोरोना का मरीज मिलने से जिला प्रशासन की मुश्किले बढ़ी |