बीबीडी ग्रुप द्वारा 1000 हज़ार खाद्य पैकेट लखनऊ नगर निगम को उपलब्ध कराएं गए
लखनऊ । बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास द्वारा कोरोना महामारी को लेकर चलाये जा रहे राहत अभियान लगातार जारी है । इसी के अंतर्गत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों पर चाय व् बिस्किट के प्रबंध के साथ – साथ खाने के लिए पूड़ी – सब्जी व् कच्चे दाल - चावल के पैकेट नगर निगम लखनऊ द्वारा लगातार वितरित कराये जा रहे है ।
बीबीडी ग्रुप द्वारा कोरोना राहत कार्य के तहत गरीबों को राशन वितरण के साथ – साथ नगर निगम लखनऊ के माध्यम से 1000 जरूरतमंदों को पूड़ी सब्जी वितरण का कार्य भी लगातार जारी है । इसी कड़ी में आज लखनऊ के चिनहट इलाके में बीडीओ अजय प्रताप सिंह के माध्यम से 1 हज़ार दाल और चावल के पैकेट का वितरण का कार्य किया गया । वहीं दूसरी तरफ बीबीडी ग्रुप की ओर से शहर के तमाम चौराहों पर पुलिस ड्यूटी कर रहे हैं जवानों को सुबह - शाम चाय व बिस्किट की सेवा आज भी लगातार जारी रही । जनसेवा के लिए बीबीडी ग्रुप ने अपने लोगों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों के लिए जागरूकता अभियान और तेज किया ।
बीबीडी ग्रुप के परिवार ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास द्वारा दिन रात अपने स्तर से राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं । इस कार्य में बीबीडी ग्रुप से जड़े लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं ।
दूसरी तरफ बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने कहा कि सामाजिक संगठनों के लोग पूरी निष्ठा से जनसेवा का कार्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कर रहे हैं । उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की । साथ ही अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को लेकर प्रयास निश्चित तौर देश को सफलता और इस महामारी से बचाने में कामयाब होंगे।