बेघर व्यक्तियों प्रवासी श्रमिकों, लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए लोगो को भोजन, दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए- जिलाधिकारी

 


लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शिविर कार्यालय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्रियां, भोजन इत्यादि उपलबध कराने के संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग तथा सभी उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी किचेन के माध्यम से पका हुआ भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि जिन जरूरतमंद लोगों, प्रवासी श्रमिकों, आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के पास गैस चूल्हा उपलब्ध है अथवा जिन लोगों को उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है, को चिन्ह्ति कर लिया जाए और जीवनोपयोगी फूड किट उपलब्ध करायी जाए। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि सूखे राशन की उक्त प्रत्येक किट में 05 किग्रा0 आटा, 05 किग्रा चावल, 01 किग्रा दाल, 01 लीटर रिफाइण्ड अथवा सरसों का तेल, 01 किग्रा नमक, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम लाल मिर्च तथा 03 किग्रा आलू को अलग अलग पैक कर किट बनाकर चिन्ह्ति किए गये जरूरतमंद/पात्र लोगों को उपलब्ध कराया जाए। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि यदि विपरीत परिस्थिति में यदि वर्तमान में राहत सामग्री क्रय करने की क्षमता न रखते हों अथवा हाॅट-स्पाॅट व सील्ड क्षेत्रों मे फंसे होने के कारण भुखमरी की कगार पर हैं, ऐसे लोगों तथा परिवारों को तत्काल पका हुआ भोजन एवं कच्ची खाद्य राशन सामग्री उपलब्ध करायी जाए और उनका विवरण अलग से रख लिया जाए। उन्होंने कहा कि यथा सम्भव कम्युनिटी किचेन को चलाए जाने हेतु निर्धारित की गयी न्यूनतम दर के अनुसार आवश्यकतानुसार सामग्री का क्रय करते हुए लंच पैकेट व सूखा राशन किट तत्काल तैयार करायी जाए।
 उन्होंने कहा कि भोजन एवं खाद्य सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कम्युनिटी किचन के संचालन एवं कच्ची खाद्य सामग्री के वितरण में लगाए गये समस्त व्यक्तियों का समय-समय पर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रतिदिन किस क्षेत्र के किन व्यक्तियों को कितनी भोजन सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, जिसका पूर्ण विवरण रखा जाए।
  जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में कम्युनिटी किचेन के माध्यम से किन-किन क्षेत्रों में आपूर्ति मुहैया करायी जा रही है इसका पूरा नक्शा बनकर कम्युनिटी किचेनवार् लगवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी) श्री के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमर पाल सिंह, संयुक्त सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण सुश्री रितु सुहास समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव