बॉलीवुड ने खोये दो दिन में दो महान कलाकार,कल इरफ़ान तो आज ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड ने कल यानि 29 अप्रैल 2020 को महान कलाकार जिसने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है इरफ़ान खान को खो दिया तो आज जवां दिल के धड़कन महान कलाकार ऋषि कपूर को खो दिया है | दोनों ही कलाकार कैंसर से पीड़ित थे | कल 54 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए इरफ़ान खान और आज 67 की उम्र में ऋषि कपूर ने दुनिया से विदा ले लिया |