डीएम और सीडीओ ने लिया लॉक डाउन का जायजा, स्क्रीनिग स्थल/बैरियरों एवं क्वारेंटाईन केंद्रों का भी किया निरीक्षण


श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश  राय ने तहसील  जमुनहा के अंतर्गत स्कैनिंग स्थल / बैरियर   तुलसीपुर ,इमलिया करनपुर , हरिबंश पुर चैराहा बैरियर  पहुंचकर लॉक डाउन  का जायजा लेने के  साथ ही बाहर से इस जनपद में आने वाले शत प्रतिशत नागरिकों का प्रत्येक दशा मे बैरियरों पर लगे स्वास्थ्य टीमों को उनका चिकित्सा  परीक्षण एवं सलाह देने के बाद ही संस्थागत क्वारेंनटाईन या होम  क्वारेंनटाईन में भेजने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी  ने क्रमशः  क्वारेंटाईन केंद्र कस्तूरबा गांधी जमुनहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुर कला एवं प्राथमिक विद्यालय  सागर गांव   पहुंच कर क्वारेंटाईन किये गए लोगो से मिलकर   उनका कुशल क्षेम जाना तथा क्वारेंनटाईन समय पूरा होने के बाद ही घर जाने का निर्देश दिया ,उन्होंने  यह भी कहा कि घर पहुंचने के बाद 14 दिन तक अलगवास ही सभी लोगो को करना होगा इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित और स्वस्थ्य  रहेगा।इस दौरान जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी ने रसोई घर मे जाकर क्वारेंटाईन लोगो के लिए पकाया जा रहा भोजन के सम्बंध में जानकारी ली,तथा क्वारेंटाईन व्यक्तित्यों के लिए निर्धारित सभी सुबिधाओं को  मुहैया कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश भी दिया ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना बीमारी से बचाव हेतु लॉक डाउन का  अनिवार्य रूप से पालन करें और


घर मे रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। लॉक डाउन के दौरान अब यदि कोई भी व्यक्ति घूमते मिला तो निश्चित ही सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जायेगी।


-श्रावस्ती से डा .एमoअहमद-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव