दीप जलाकर देशहित में करें सहयोग - ज्ञान प्रकाश तिवारी
रायबरेली : आज नागरिक गण घरों में रहकर रात्रि 9:00 बजे 09 मिनट की अवधि तक अपने घरों की लाइट बंद करके दिया जलाए जिससे पूरे भारत में एकजुटता का संदेश जाए. कोरोना वायरस द्वारा फैली महामारी का ' प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ' जी द्वारा जिस तत्परता के साथ रोकने का प्रयास और बचाव कार्य किया गया उससे बहुत बड़े स्तर पर आकाल मृत्यु को रोका जा सका अन्यथा मानव समाज के पास त्राहिमाम - त्राहिमाम के अलावा कोई विकल्प न बचता . यह उदगार राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने व्यक्त किया.
आज सामूहिक स्तर पर दीप जलाने के निर्णय को पुरातन युग के महा ऋषि कश्यप जी की जयंती से जोड़ते हुए ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह एक शुभ संकेत है जो इस शुभ दिन का चुनाव हुआ. श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि एक धर्म विशेष के कुछ लोगों द्वारा बाहर से आये लोगों का प्रशासन को जानकारी नहीं दिया गया जिससे उनका चिकित्सीय परीक्षण नहीं हो पाया और कोरोना वायरस को जिले में पांव पसारने का अवसर मिला. एैसे लोगों को रोग छिपाने के बजाय इसे बताकर इलाज कराना चाहिए था . एैसा नहीं हैं कि एक धर्म विशेष के सभी लोग कोविड -19 के खिलाफ असहयोग कर रहे हैं , कुछ लोग ही हैं जो इस आपदा को लेकर भ्रमित कर रहे हैं , जो राष्ट्रीय हितों के प्रतिकूल हैं. यह अच्छी बात हैं कि लोगों को गुमराह करके भड़काने का काम करने वालों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा हैं.
श्री तिवारी ने यह कहा कि सरकार कोविड - 19 के रोकथाम में सक्षम साबित हुई है ,अब यह नागरिक समाज की जिम्मेदारी हैं कि वह लाकडाउन को सफल बनाकर सरकार को इस लड़ाई में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी देश पर संकट की घड़ी होती है तब हमेशा दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया जाता रहा है. आज भी इस संकट की घड़ी में हमारे ' राजा ' के रुप में प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री का साथ देने के लिए देश के लोग एकजुट हैं और दिया जलाकर उनका साथ देंगे. उन्होंने यह भी माना कि लाखों लोगों को लाकडाउन से दिक्कतें हुई है लेकिन यही एक रास्ता हैं जिससे इस बड़ी महामारी से जनता को बचाया गया है. ज्ञान प्रकाश तिवारी ने देश - राज्य विशेषकर रायबरेली की जनता से यह आग्रह किया कि कोविड - 19 के खिलाफ लड़ाई में आज एक साथ - एक समय दीप जलाकर यह संदेश देने का समय हैं कि चुनौतियों - आपदा के समय देश एकजुट हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...