डीसीपी मध्य लखनऊ एवं एडीसीपी मध्य ने जीपीओ हज़रतगंज पहुँच कर पोस्टमैन व डाककर्मियों का किया सम्मान
लखनऊ : डीसीपी मध्य लखनऊ दिनेश सिंह एवं एडीसीपी मध्य चिरंजीवी नाथ सिन्हा द्वारा जीपीओ हज़रतगंज में पोस्टमैन व डाककर्मियों को जो डोर टू डोर जाकर अपनी सेवायें जन-2 तक पहुंचा रहे हैं, को सम्मानित किया गया, उन्हें सैनिटाइजर, ग्लास फेस मास्क, फल, वाईजर आदि सामग्री प्रदान की गई |