एसएस फाउंडेशन ने माक्स ,सेनेटाइजर ,साबुन सहित खाद्य सामग्रियों का किया वितरण


रायबरेली :  कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए एसएस फाउंडेशन की टीम जनपद के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर लोगों को कच्चा खाद्यान ,सेनेटाइजर ,माक्स साबुन,आदि का वितरण कर रही है. इसी क्रम में आज लालगंज, डलमऊ,ऊँचाहार में एसएस फाउंडेशन की टीम ने माक्स , सेनेटाइजर व खाद्यान का वितरण किया और लोगों को कोरोना वायरस  से बचाव हेतु जागरूक भी किया. नगर पंचायत डलमऊ की टीम ने टिकैत गंज,मोहल्ला तिरंगदाज , शेरनदासपुर,  मोहल्ला चौरासी,मोहल्ला खटिकाना में माक्स ,सेनेटाइजर व साबुन वितरित कर लोगों को जागरूक किया.लालगंज टीम ने काली खेड़ा ,रामपुर ,बैसन खेड़ा पांडेय का पुरवा भीतर गांव आदि गांवों में मास्क वितरण किया.



ऊँचाहार में एसएस फाउंडेशन व कवच स्वैच्छिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सराय परसू , कोटिया चित्रा, जमुनापुर आदि गांवों के पात्र व्यक्तियों में कच्चा खाद्यान वितरित किया. इस पूरे कार्यक्रम में डलमऊ से मोहित द्विवेदी ,मेराज अली, छविनाथ यादव ,धर्मेंद्र तिवारी , लालगंज से रमा शंकर शुक्ल , मनोज पांडेय , पवन कुमार , गौतम , प्रांजुल अग्निहोत्री व ऊँचाहार की संयुक्त टीम में सूरज शुक्ल, आरके सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव ,अंकित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे. समूह के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि हर पीड़ित परिवार तक पहुंच कर हम उसका दर्द बांटने की कोशिश में निरंतर सक्रिय हैं , इसके साथ -  साथ कोरोना वायरस द्वारा फैलायी जा रही महामारी से जंग लड़ने के लिए सभी को जागरूक भी कर रहे हैं .


... रायबरेली से नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोबिन्द मिश्र ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।