एटा जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई गला काटकर हत्या की हो सीबीआई जांच - ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली । राष्ट्रीय सनातन महासभा  की राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि एटा जिले में 5 लोगों की एक ही परिवार के सदस्यों की गला रेत कर हत्या करना बहुत ही दुखद है।


जनपद एटा की रहने वाले राजेश्वर प्रसाद  पचौरी उम्र 75 वर्ष दिव्या पचौरी उम्र 35 वर्ष आयुष  पचौरी उम्र 8 वर्ष बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष लालू 1 वर्ष गला काटकर हत्या कर दी गई यह घटना हमारी समाज में हृदय को छू लेने वाली घटना है राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घटना का जो भी दोषी है उसे तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वह समाज के लिए रहने के लायक नहीं है । 


राष्ट्रीय सनातन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, राष्ट्रीय प्रभारी वेद प्रकाश पांडे , रायबरेली जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित, प्रदेश सचिव चंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे सहित कई दाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव