एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या , दिल दहलाने वाली घटना - आप
लखनऊ । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने एटा हत्याकांड पर दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई है, दिल दहलाने वाली घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है ।
सभाजीत सिंह ने कहा कि लाकडाउन के बीच इस प्रकार की सामूहिक हत्या सरकार को अपराधियों की खुली चुनौती है । जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये ।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एटा कांड में शामिल हत्यारों ने एक साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए