हॉट स्पॉट हुए खालीसहाट क्षेत्र से कोरोना संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चाक - चौबन्द
जिला मुख्यालय : रायबरेली जनपद के खालीसहाट क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था , अब इस सील हुए इलाके से कोविड - 19 का संक्रमण आगे न बढ़ने पाये इसलिए प्रशासनिक व्यवस्था को चाक - चौबन्द कर दिया गया और इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. नागरिक हो या निजी वाहन ,सभी का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित है. यहां रहने वाले नागरिकों को कोई समस्या न हो इसलिए दैनिक जरूरत की वस्तुओं को डोर - टू - डोर सप्लाई की व्यवस्था जारी है. इस संवेदनशील क्षेत्र में धन निकासी की व्यवस्था डोर - टू - डोर एटीएम मोबाइल वैन व पोस्ट आफिस की एईपीएस के जरिये कर दी गई है.
कोरोना वायरस पाजिटिव व्यक्तियों के प्रथम एवं द्वित्तीय संपर्क में आने वाले जिले के 215 व्यक्तियों को संस्थागत कोरेन्टाइन किया गया हैं जिसमें हॉट स्पॉट क्षेत्र के 117 व्यक्ति शामिल हैं. सहारनपुर , औरैया व बुलंद शहर जैसे जिले से कोरेन्टाइन से मुक्त होकर यहां आने वाले 10 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनका होम कोरेन्टाइन कर दिया गया है.
लाकडाउन का उल्लघंन करने वालों के साथ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं जिसके अंतर्गत 39 वाहनों का चालान , 12 वाहनों को जब्त करने के साथ ही 188 भादवि के अंतर्गत 02 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है.लाकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं जारी हुए सभी दिशा - निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन कराया जा रहा हैं .कोविड - 19 महामारी से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना लगातार नागरिको को प्रेरित कर रही हैं .
... नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोबिन्द मिश्र ...