हॉटस्पॉट पर जेसीपी ने पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को बाँटे मास्क और सैनिटाइजर
लखनऊ | पुराने लखनऊ में नखास अकबरी गेट और बिरहाना में बने हॉटस्पॉट का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने लिया जायाजा | हॉटस्पॉट पर जेसीपी ने पहुंचकर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर |
हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी वेस्ट एडीसीपी और चौक के साथ बाजार खाला पुलिस भी थी मौजूद | ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हॉटस्पॉट पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में आम जनता को किया जागरूक | डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में किया जागरूक | ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस नवीन अरोड़ा ने अपने मातहतों से की बात साथ ही उनको बांटा फ्रूटी और मास्क |