खूटा गाड़ने के विवाद में हुई हत्या में शामिल वांछित अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार
श्रावस्ती । जनपद के थाना को0 भिनगा अन्तर्गत ग्राम परशुरामपुर खालसा थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती में सगे भाईयों में खूटा गाड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें नंगे पुत्र नगेसर की मृत्यु हो गयी थी।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, प्रभारी क्राइम ब्रान्च, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा सहित फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।
थाना को0 भिनगा पर वादी की तहरीर के अनुसार घटना में शामिल अभियुक्तगण बाबूराम पुत्र नागेसर, राजितराम, राजेन्द्र प्रसाद पुत्रगण बाबूराम निवासी उपरोक्त के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 117/2020 धारा 302 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में सामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0 भिनगा को निर्देशित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0 भिनगा मय टीम द्वारा शुक्रवार को अभियुक्त बाबूराम पुत्र नागेसर नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, शेष वांछित अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।
गिरफ्तारी टीम मे एसएचओ दद्दन सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती उ0नि0 राजकुमार पांडे, उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती, का0 कृष्ण मोहन, का0 राजीव कुमार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
(श्रावस्ती से एमoअहमद )