कोरोना से श्रावस्ती में पहली मौत,मृतक का बेटा भी मिला कोरोना पाजिटिव
श्रावस्ती | जनपद के लक्ष्मनपुर बाजार में कोरोना पाजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर एक बार फिर प्रशासन में हडकंम्प मच गया। गांव को हाट स्पाट कर सील कर दिया गया।
कोरोना पाजिटिव मरीज की पुष्टि उस समय हुई जब वह 22 अप्रैल को लखनऊ के चंदन हास्पिटल के निजी चिकित्सालय में डायलिसिस कराने के लिए गया हुआ था। जहां पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया।बृहस्पतिवार को तीन मरीजों का पता चलने के बाद शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया।बृहस्पतिवार को मिले तीनों संक्रमित बाहर से मजदूरी करके आए हुए थे। वहीं शुक्रवार को लक्ष्मणपुर बाजार निवासी बुजुर्ग 65 वर्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले वह 18 अप्रैल को इसी निजी चिकित्सालय से डायलिसिस करा कर वापस आया था। दूसरी बार वहां गया तो जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसको दो दिन पहले पीजीआई के कोविड हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था
सूचना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मरीज के गांव लक्षमनपुर बाजार पहुंचे। उसके घर के सभी सदस्यों को तत्काल होम क्वारंटीन कर दिया गया। मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खँगाली जा रही है मरीज के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच कराई जायेगी लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि लक्ष्मणपुर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसके बाद पूरे परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी के नमूने लिए जा रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि अब तक मरीज के संपर्क में कितने लोग आए हैं। इन सभी के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।
डॉ. एपी भार्गव, सीएमओ ने बताया की मिलने वालों की लंबी फेहरिस्त है वही ग्रामीणों की माने तो यह व्यक्ति कई दिनों से बीमार चल रहा था। वह 18 अप्रैल को इलाज कराकर वापस आया था। घर आने के बाद गांव के कई लोग, रिश्तेदार व अन्य संपर्क के लोग उससे मिलने आए थे। वह 18 से लेकर 22 की सुबह तक परिवार के साथ रहा। इस दौरान मिलने वालों को सिलसिला जारी रहा। ऐसे में संक्रमण कहां तक गया होगा इस बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है।
(एमoअहमद )