कोरोना वायरस की चैन तोड़ने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन - मण्डलायुक्त
श्रावस्ती । कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन के दौरान मण्डलायुक्त महेन्द्र कुमार व डी0आई0जी0 डा0 राकेश सिंह ने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों हेतु भोजन, स्वच्छ पेयजल व सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अंतरराष्ट्रीय देश नेपाल से सटे चेक पोस्ट सहित कई गाँवो में पहुँच कर लोगो का कुशल क्षेम जाना तथा कोरोना जैसी बीमारी से बचाव हेतु लोगो को सचेत भी किया।और समाजिक दूरी बनाने के साथ- साथ यदि इमर्जेंसी में घर से बाहर निकलना पड़ता है तो स्वच्छ गमछा /दुपट्टा तौलिया आदि से मुंह ढककर तभी बाहर निकलने की अपील भी की ।उन्होने यह भी कहा कि यदि गांव में कोई परदेशी आते है तो उन्हें छुपाये नही बल्कि सभी के लोक स्वास्थ्य को देखते हुए कन्ट्रोल रूम में सूचना दे ,ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। मण्डलायुक्त एवं डी0आई0जी0 ने बार्डर एरिया गुज्जर गोरी,शंकर नगर,तुरुसमा,बनिया गांव महतनिया,एवं भरथा रोशन गढ़, कटकुइया कला सहित तमाम बार्डर के नजदीक गांवो का दौरा किया। तथा लॉक डाउन के दौरान अपने देश मे कोई भी न आने पावे पैनी निगरानी रखने हेतु एस0 एस0 बी0 और पुलिस बल को आवश्क दिशा निर्देश दिये ।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं पुलिस अधीक्षक अनुप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय,उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ,तहसीलदार भिनगा राज कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
(श्रावस्ती से एमoअहमद )