कोटा से आने वाले सभी बच्चों का होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित कराएं - मुख्यमंत्री
लखनऊ | टीम -11 की बैठक में आज मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी बच्चों का होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बाद ही बच्चे घर जाएं, उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग लैब नहीं है, वहां टेस्टिंग लैब तत्काल स्थापित करने की व्यवस्था की जाए। जिन मंडलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां के अस्पतालों में ही टेस्टिंग लैब स्थापित करना चाहिए।