कोविड - 19  के ख़िलाफ़ हो रहे युद्ध में विजयी होंगे -  स्वर्ण भारत परिवार


नई दिल्ली / प्रयागराज  :  महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण एैसे महारथी थे, जिन्होंने सारथी के रुप में भागीदारी की लेकिन अपनी रणनीति से पाण्डव पक्ष को विजय श्री दिलाया .आज 130 करोड़ नागरिक , महारथियों की भूमिका में हैं और इन्हीं के बलबूते हमें कोरोना वायरस द्वारा फैल रही महामारी के ख़िलाफ़ हो रहे संग्राम को जीतना है.यह वक्तव्य आज ' मन की पीड़ा '  कार्यक्रम में देश की जनता से ऑनलाइन बात करते हुए स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने ये यह विश्वास व्यक्त किया.उन्होंने यह भी बताया कि  निश्चित तौर पर कोरोना के ख़िलाफ़ महाभारत की लड़ाई में जनता के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. लेकिन लड़ाई के महारथी और सारथी का ज़िक्र करना भी ज़रूरी है.


 पीयूष पण्डित ने यह भी कहा कि जंग जीतने की ज़िम्मेदारी योद्धाओं के साथ नेतृत्व पर भी होती है. इस दौरान यह देखा गया कि  डाक्टर , पुलिस आदि पर तो लोग फूल -  मालाओं की बरसात कर रहें हैं लेकिन अपनी जान को  जोखिम में डालकर चतुर्थ स्तम्भ की भूमिका निभा रहे मीडिया बन्धुओं के लिए न कोई आर्थिक सहयोग और न ही सामाजिक सहयोग हो रहा है इसलिए स्वर्ण भारत परिवार ने मीडिया से जुड़े हुए योद्धाओं का सम्मान करने का निश्चय किया है. उन्होंने इसके लिए  अपने मो.नं 7291813661 को सार्वजनिक किया है जिससे कलम के जरिये कोविड - 19 के खिलाफ संग्राम में हिस्सेदारी कर  रहे मीडियाकर्मी उनसे सीधे जुड़ सकें.


.... नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोविन्द मिश्र ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव