कोविड - 19 के खिलाफ हर लड़ाई में जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक ) का भारत / उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्ण समर्थन - हर्षेन्द्र सिंह
रायबरेली । कोविड -19 के रुप में जिस वैश्विक महामारी का हमारा देश और समाज मुकाबला कर रहा हैं , उससे बचाव व रोकथाम के लिए राजनीतिक हानि - लाभ और मतभेद को दरकिनार करके जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक ) ने भारत सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया हैं. आज जब देश - समाज अस्तित्व के संकट से जूझ रहा हैं तब एैसी विकराल स्थितियों में जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक ) के सभी कार्यकर्ता - पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ' राजा भईया ' के कुशल नेतृत्व में केन्द्र - राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.यह विचार सदस्य ,केंद्रीय कोर कमेटी , जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) : हर्षेन्द्र सिंह ने रायबरेली जिला मुख्यालय पर उन तीन पत्रों को इस संवाददाता को सौंपते हुए व्यक्त किया जिसके जरिये दल के द्वारा समर्थन देने का निर्णय लिया गया हैं.
रायबरेली एवं इसके निकटवर्ती जिलों में दल के संगठन को मजबूत करने में लगे हर्षेन्द्र सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री / गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह समर्थन पत्र जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ' राजा भईया ' के निर्देश पर विधायक एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनोद सरोज ने लिखा हैं .पत्र के अनुसार लाकडाउन के प्रथम दिवस से ही दल के कार्यकर्ता - पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भोजन , राशन , रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं और महामारी से बचाव करने वाले मास्क , सैनेटाइजर आदि जन - सामान्य को उपलब्ध करवा रहे हैं. स्वयं राजा भईया लगातार राज्य के लोगों को एक जगह एकत्र न होने और बेहद आपात स्थितियों में ही घर से बाहर के लिए प्रेरित कर रहे हैं. विनोद सरोज , राज्य प्रभारी ने लिखित रुप से भारत सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार को यह आश्वासन दिया हैं कि जब भी केन्द्र - राज्य सरकार को मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी तो जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) का एक - एक कार्यकर्ता अपने देश और समाज को बचाने के लिए इस वैश्विक आपदा ' कोविड -19 ' से बचाव - रोकथाम के कार्यक्रमों में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए समर्पित हैं. विधायक विनोद सरोज के लोकहित के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करने वाले केन्द्र - राज्य सरकार को लिखे गए इन तीनों पत्रों की खूब चर्चा हो रही हैं. जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) से जुड़े कार्यकर्ता विशेषकर युआओं में इस बात का बेहद उत्साह हैं कि कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान उनका दल जन सामान्य को राहत पहुंचाने एवं लोगों को इससे बचाव के लिए अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में ज्यादा सक्रिय हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह...