लखनऊ के लिए राहत भरी ख़बर ,फरार कोरोना मरीज़ हुआ बरामद
लखनऊ । लखनऊ के लिए राहत भरी ख़बर है, डीसीपी शालिनी के नेतृत्व गाज़ीपुर पुलिस को मिली कामयाबी,फरार कोरोना मरीज़ हुआ बरामद,गाज़ीपुर थाना क्षेत्र से हुई बरामदगी,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ़ निकाला फरार संक्रमित को,लोहिया संस्थान से फरार हुआ था संक्रमित।