लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर प्रशासन करे सख्त कार्रवाई - विधायक भिनगा,असलम रईनी


श्रावस्ती । जनपद के भिनगा के बसपा विधायक असलम राईनी ने प्रशासन से कहा इस लड़ाई को जीतने के लिए लॉकडाउन का पालन करना अति आवश्यक है। क्षेत्र में राशन उपलब्ध कराना हमारी और प्रशासन की पहली प्राथमिकता है हम सब का प्रयास निरंतर जारी है यदि कहीं भी राशन की व्यवस्था ना हो पा रही हो तो तत्काल हमको और जिला प्रशासन को अवगत कराएं। विधायक भिनगा ने जनपद भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति संबंध मे जनपद के जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं इंस्पेक्टर भिनगा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया और स्थिति का जायजा लिया और संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी एवं आंगनबाड़ियों से मुलाकात कर मरीजों की स्थिति जानी और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके भोजन के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया। भिनगा विधायक ने कहा की पूरे विश्व के सामने एक विकराल स्वास्थ्य चुनौती है और इस परिस्थिति में मैं हम सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
हम सब उन सभी स्वास्थ्यकर्मी,डॉक्टरों,नर्सों के हृदय से ऋणी हैं जो पूरी निष्ठा से निरंतर मानवता की सेवा में कार्यरत हैं।
विधायक भिनगा ने जनपदवासियों को फिर से अपील की इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सफाई बरतें और घर में रहें एवं सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें जिससे हम स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
मेरे लायक जो भी संभव है मेरा पूरा प्रयास जारी है आप सबकी मदद के लिए मै चौबीस घंटे मौजूद हूँ।


-श्रावस्ती से डा .एमo.अहमद-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव