महापौर ने की अपील, कर्मयोद्वा स्वच्छता कर्मियों का करें सम्मान
लखनऊ । महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए आग्रह किया कि सफाई कर्मचारी शहर के फ्रंटलाइन वारियर है। यह ऐसे संक्रमण काल में भी हमें अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि इनका उत्साहवर्धन करते हुए कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 को सारा लखनऊ शहर इन कर्मयोगी स्वच्छता दूतो का सम्मान दिवस मनाते हुए अपने द्वार से ही अपने परिवार संग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए अपनी गली के सफाई कर्मचारी पर सफाई करने आते समय पुष्पवर्षा करके, ताली बजाकर या किसी अन्य माध्यम से उनका अभिवादन करे आपकी गली को स्वच्छ रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें।
महापौर ने कहा कि सम्मान करते समय किसी भी प्रकार का आयोजन न करें, सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखंे, केवल अपने परिवार के द्वारा ही सफाई कर्मचारी के अपने घर के सामने पहुॅचने पर ही उनका सम्मान करें।
ज्ञात होे कि विगत दिनो महापौर द्वारा स्वयं भी अपने घर के सामने गली के सफाई कर्मचारियों की आरती उतारकर एवं पुष्पवर्षा करके अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया था। महापौर ने सभी पार्षदों से विडियो काॅफ्रेन्सिंग द्वारा बैठक कर सफाई कर्मचारियों का अभिवादन करने के साथ ही अपने वार्ड की जनता द्वारा भी अभिवादन कराने की अपील की हैं।