मंत्री स्वाति सिंह ने नगर निगम लखनऊ को दिए 3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर
लखनऊ । कोरोना वायरस के दृष्टिगत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) / विधायक स्वाति सिंह द्वारा अपने विधानमंडल क्षेत्र के विकास निधि योजना से 3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर नगर निगम लखनऊ को दिया गया ।
3 ट्रेक्टर वाटर टैंक स्प्रिंक्लर नगर निगम के चीफ इंजीनियर केंद्रीय कार्यशाला राम नगीना त्रिपाठी, जोनल अधिकारी (ज़ोन 8) सुजीत श्रीवास्तव, कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश झा एवं सुमित मिश्र की मौजूदगी में अर्पित किया गया ।