मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिये बनेगी टीमें - अपर मुख्य सचिव, गृह
लखनऊ । अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोक भवन में हुई,इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा-
सीएम ने संपूर्ण लाॅकडाउन की समीक्षा की,हाॅट स्पाॅट एरिया में ही कोरोना के मामले मिले, जहां ज्यादा केस वहां के अधिकारियों से हुुुई चर्चा, हॉट स्पॉट की योजना बहुत महत्वपूर्ण है और यह कारगर साबित हो रही है, अब 90 से 95 % मामले हॉट स्पॉट से ही आ रहे हैं,प्रदेश में 389 हॉटस्पॉट हैं , जिसमें 35 लाख लोग हैं, इनमें 1300 से ज्यादा कोरोना केस हैं। तबलीगी जमात के लोगो की जांच पूरी, 45 विदेशियो पर एफआईआर दर्ज,259 पासपोर्ट जब्त किये गये। यूपी में 31 हज़ार वाहनों को सीज किया गया, 11 करोड़ 70 लाख रुपये की वसूली हुई। अबतक 30163 एफआईआर लॉक डाउन तोड़ने की हुई । संतकबीरनगर में भी नोडल अधिकारी,क्वांरटीन टाइम पूरा कर चुके मजदूरो को वापस लाया जायेगा, प्रदेश के 16 जिलों में 2224 लोग आज वापस लाये गये। उत्तर प्रदेश में दूसरे प्रदेश से फंसे लोगो की वापसी शुरू, कल तक करीब 11 हज़ार लोगों को यूपी वापस लाया जाएगा, ये सभी लोग 14 दिन का कोरन्टीन समय पूरा कर चुके हैं, 2024 मजदूर हरियाणा से वापस लाये जा रहे है,बहरियाणा से लाये जा रहे मजदूर किये जाएंगे क्वारंटीन। 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये है, मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिये बनेगी टीमें। मेडिकल स्टाॅफ की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, कोविड अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन, अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश,मुख्यमंत्री ने सभी लेवल के अस्पतालों को मजबूत करने को कहा है, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिये, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े लोगों की होगी जांच।गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था होगी,18823 ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर काम जारी है।सिंचाई विभाग में भी काम आरम्भ हो गया है, PWD में भी काम आरम्भ हो गया है।लघु सिंचाई के काम शुरू करने के आदेश दिये गए हैं। एक्सप्रेस-वेज में 10000 से ज्यादा मजदूर काम कर रहें हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का बयान
यूपी में कोरोना के अभी तक 1778 लोग संक्रमित हुए है-
यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 1504 है-
यूपी में 248 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भेज दिए गए है-
यूपी में कोरोना से 26 लोगो की मौत हो चुकी है-
4115 सैम्पलों का कलेक्शन किया गया-
यूपी में 10 जिलो में कोरोना के मरीज ठीक हो गए है-