मिस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित गाड़ियों का रायबरेली को हैं इंतजार
रायबरेली | वैश्विक महामारी कोविड - 19 के रुप में फैली महामारी के बीच रायबरेली जनपद में रहने वाले लोगों को भी सैनिटाईजेशन कार्य हेतु मिस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित गाड़ियों का इंतजार हैं. चूँकि अब यह जनपद भी कोरोना के संक्रमण का प्रकोप झेल रहा हैं इसलिए स्वास्थ्य सुरक्षा को सशक्त बनाने को लेकर प्रशासन के साथ - साथ जनता भी सतर्क हैं . बताते चले कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी लखनऊ में ' मिस्ट टेक्नोलॉजी ' पर आधारित कुल स्वीकृत 96 गाड़ियों में से प्रथम चरण की 56 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया गया। यह गाड़ियां महामारी को रोकने हेतु सैनिटाईजेशन कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। अब रायबरेली की जनता को इंतजार हैं कि यहां भी मिस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित गाड़ियों के द्वारा साफ - सफाई हो.
... नैमिष प्रताप सिंह ...